विद्यार्थियों को योग व स्वस्थ जीवन का महत्व बताया
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के छात्र कल्याण कार्यालय तथा योग अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में संचालित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को डीन, एकेडमिक अफेयर्स एवं निदेशक, योग अध्ययन केन्द्र प्रो. सुरेंद्र कुमार ने योग कक्षा में विद्यार्थियों को योग व स्वस्थ जीवन का महत्व बताया। प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए विद्यार्थी योग को आत्मसात करें। स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में योग की महत्ता को उन्होंने रेखांकित किया। उन्होंने युवा कल्याण कार्यालय कर्मी एवं योग ट्रेनर नरेश अहलावत की योग के प्रति समर्पण की सराहना की, जो अपने ऑफिस कार्य के अतिरिक्त योग ट्रेनर का कार्य सेवा भाव से करते हुए योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का बखूबी समन्वयन कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. तेजपाल ने विद्यार्थियों को योग से पूर्व तैयारी व नियमों के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ. मस्तराम समेत योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इस योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट के अलावा जाट कॉलेज, नेकी राम कॉलेज, आईसी कॉलेज और महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।