और शहर के हालात पर सदन में गरजे विधायक बतरा, स्वच्छ पेयजल, जलभराव और सीवर सिस्टम का मामला उठाया, सरकारी साइटों के दुरुपयोग पर सरकार से मांगा जवाब।
Girish Saini Reports

रोहतक। हरियाणा विधानसभा के हालिया सत्र में रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरा। रोहतक शहर के ज्वलंत मुद्दों को विधायक ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रमुखता के साथ विधानसभा में उठाते हुए जनहित से जुड़े मुद्दों पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की। खेल सुविधाओं की ख़स्ता हालत का जिक्र करते हुए बतरा ने कहा कि रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम का बहुत बुरा हाल है। ट्रैक टूटे पड़े हैं, सफाई व्यवस्था बदहाल है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से निवेदन किया कि खिलाड़ियों की मेहनत पर वाहवाही लूटने वाली सरकार खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं भी सुनिश्चित करें। सदन में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए विधायक भारत भूषण बतरा ने एक बार फिर से रोहतक के छोटू राम चौक में होने वाले जलभराव का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि छोटू राम चौक के साथ लाड वाले जोहड़ को अप्पू घर कांप्लेक्स बनाने की बजाय उसे तुरंत रिजरवायर बनाया जाना चाहिए। बतरा ने कहा कि इस बारे में निगम के हाउस में भी चर्चा हो चुकी है। सरकार इसकी रिपोर्ट भी मंगवा चुकी है। पिछली बार भी बारिश में मशीनों में हुई गड़बड़ी की वजह से वहां पांच-पांच फुट पानी खड़ा रहा। अबकी बार बारिश में फिर वहां पानी भरने की आशंका रहेगी। अधिकारी बार-बार होने वाली इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया कि वे टीबी हॉस्पिटल के सामने जन समस्या देखने पहुंचे और ₹450000000 रुपये वहां लगाने के लिए कहा। लेकिन वह काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। विधायक बतरा ने कहा कि यह काम कब शुरू होगा नहीं पता, लेकिन अभी हालिया बारिश में दोबारा उन इलाकों में पानी भरने की सूचनाएं आ रही है। विधायक ने सदन में फिर से रोहतक में साफ पेयजल की समस्या उठाते हुए कहा कि पिछले दिनों 5 दिन पानी नहीं आया। इसके लिए उन्हें खुद मुख्य सचिव से बात करनी पड़ी। उन्होंने सुझाव दिया कि नहर के रोस्टर का कोई ऐसा सिस्टम बने कि उसमे गैप कम हो। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी और अहम मांग है कि लोगों को पीने का पानी साफ और समय पर मिले। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीवर सिस्टम का बहुत बुरा हाल है, उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार अर्बन बॉडीज को पैसा दे, ताकि डेवलपमेंट हो सके। विधायक भारत भूषण बतरा ने सरकारी साइटों के हो रहे दुरुपयोग की तरफ भी सदन का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि डीपीआरओ द्वारा प्रदेश भर में लगी साइटों पर या तो सरकार की योजनाओं का उल्लेख हो या प्रधानमंत्री की योजनाओं का उल्लेख किया जाए। इसके विपरीत छुटभैये नेता अपने हित में उन साइटों का प्रयोग कर रहे हैं जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि सदन यह सुनिश्चित करें कि फिर ऐसा न हो।