रैली द्वारा स्वयं सेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Girish Saini Reports

रैली द्वारा स्वयं सेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

रोहतक। उपायुक्त यशपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन जिला के गांव खिड़वाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता की रैली का आयोजन किया। गांव की गलियों में जाकर बच्चों ने नारे लगाते हुए सभी गांव के बच्चे, बूढ़े और औरतों को अपने आसपास की जगह को साफ-सफाई रखने के लिए स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। स्वच्छता रैली का मुख्य उद्देश्य गांव व शहर में देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। साथ ही स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया व जल है तो कल है जैसे नारे को बढ़ावा दिया। ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए बताया कि हमें पानी को व्यर्थ में नहीं बहाना चाहिए। साथ ही ऊर्जा संरक्षण पर भी बल दिया और बिजली की बचत देश की बचत है। आवश्यक न होने पर बिजली के उपकरण बंद कर देने चाहिए। बच्चों ने इस कार्य को बड़े उत्साह पूर्वक ढंग से पूर्ण किया। इस अवसर पर महर्षि दयानंद की जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी दयानंद के समाज में दिए योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी व सुमन मौजूद रही।