*लाखों की नकबजनी की वारदात का खुलासा : दो आरोपी चुराए गए सोने चांदी के जेवरात समेत गिरफ्तार*
ravinder singh report

बारां 11 जनवरी। थाना किशनगंज पुलिस ने डेढ़ महीने पहले थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा कर वारदात में शामिल बाला खेड़ा थाना अंता निवासी बृजेश मोग्या एवं बावड़ी खेड़ा थाना कोतवाली निवासी प्रेमशंकर मोग्या को गिरफ्तार कर चुराए गए सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस की टीम इनके गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसपी कल्याण मल मीणा ने बताया कि थाना किशनगंज निवासी पीड़ित रामगोपाल सहरिया ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया गया कि 26 नवंबर को वह परिवार सहित गांव गया था। 1 दिसंबर को वापस लौटा तो उसके मकान के ताले टूटे हुए मिले। अंदर अलमारी से दो तोला 4 जोड़ी सोने के टॉप्स, एक तोला 2 जोड़ी कान की सोने की चैन, 4 तोला सोने की चार चूड़ियां, चौथाई तोला सोने का मंगलसूत्र, 500 ग्राम वजनी चांदी की पायल, एक तोला दो सोने की अंगूठी, एक तोला 2 जोड़ी कान की बाली सोने की, ढाई सौ ग्राम चांदी की पायजेब-बिछिया अज्ञात चोर चुरा ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन व सीओ राजेंद्र कुमार मीणा के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में थाना स्तर एवं साइबर सेल से विशेष टीम गठित की गई। मुखबिरों व आसूचना से प्राप्त जानकारी एवं साइबर सेल के विश्लेषण से टीम को आरोपियों के बारे में मिली जानकारी पर बृजेश मोग्या व प्रेमशंकर को टीम ने पकड़ लिया। दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में चुराये गये सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए। घटना में शामिल अन्य मुलजिम मिथुन मोग्या, सौरम मोग्या एवं जीतू मोग्या की की तलाश के लिए पुलिस की टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। फिलहाल अन्य वारदातों के संबंध में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।