महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए निरंतर संघर्ष की है आवश्यकताः श्वेता सुहाग

Girish Saini Reports

महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए निरंतर संघर्ष की है आवश्यकताः श्वेता सुहाग

रोहतक। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी श्वेता सुहाग ने कहा है कि एक लंबे संघर्ष के परिणाम स्वरूप महिलाएं मूल रूप से सशक्त हो चुकी है, लेकिन आगे बढ़ने के लिए अपने बलबूते पर इस यात्रा को लगातार जारी रखने की जरूरत है। श्वेता सुहाग शुक्रवार को महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नारनौल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के अधिकार व महिलाओं से जुड़े अनेक मुद्दों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने में पुरुषों की अहम भूमिका रही है, इनमें राजा राममोहन राय जैसी महान विभूतियां शामिल है। लेकिन इसका दूसरा पक्ष यह भी बताता है कि पुरुष प्रधानता की वजह से ही महिलाओं को सशक्त होने के लिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने उन सब घटनाओं का भी जिक्र किया, जब पुराने जमाने में महिलाओं का शोषण व उन पर अत्याचार होता था। श्वेता सुहाग ने कहा कि अब हमें मां, बेटी, बहू अथवा लड़कियां घर की रौनक आदि की अवधारणा तक सीमित नहीं रहना, बल्कि अपने बलबूते पर और आगे बढ़ना है। महिलाओं के आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाती है तो अन्य क्षेत्रों की स्वतंत्रता भी साथ में आ जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र महिलाओं से अछूता नहीं रहना चाहिए। सॉफ्ट स्किल के मामले में महिलाएं पुरुषों को पीछे छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी की लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी हो रही है। इसलिए अपने परिवार में बोझ नहीं मानी जाती। सरकार ने भी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है। हम सबको इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम के विशेष अतिथियों में जिला नगर योजनाकार सुमनदीप, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी वैशाली, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डिंपल सैनी, एमडीयू से डॉ. नेहा, महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब, डॉ. सीमा, डॉ. सुशीला धनखड़, मनीषा छाबड़ा व अनिल छाबड़ा, जवाहर लाल खुराना, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी व अनेक महिला पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्य विशेष वक्ताओं में पूनम, मंजू व सुमित ने महिलाओं के अधिकार, बाल संरक्षण, बालिका विवाह, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संबंधी जानकारियां दी। कार्यक्रम में महिला पत्रकारों को विभाग की ओर से मुख्य अतिथि श्वेता सुहाग ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व पीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया गया। गीत व नाटक पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधी प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम में बाल यौन शोषण, बाल अधिकार स्पॉन्सरशिप एंड फर्स्ट ईयर स्कीम, खुद को सुरक्षित रखने के कुछ तरीकों व बच्चा गोद लेने के मापदंड संबंधी और पोस्टर व पम्पलेट भी वितरित किए गए।