एमडीयू में मनोवैज्ञानिक सत्र आयोजित, सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Girish Saini Reports

एमडीयू में मनोवैज्ञानिक सत्र आयोजित, सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया।

रोहतक। एमडीयू के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग द्वारा स्टिल पॉसिबल विषय पर मनोवैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. शालिनी सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने एवं विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य एवं संयम के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शोधार्थी अजय दांगी ने विद्यार्थियों को जीवन के आगामी संघर्षों की जानकारी देते हुए इससे निपटने के मनोवैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने मेडिटेशन तथा हैप्पीनेस के बारे में भी विस्तार से बताया। प्राध्यापक डॉ. प्रताप सिंह तथा प्रोमिला ने भी इस दौरान विद्यार्थियों को मोटिवेट किया।