चुनावी दंगल में उतरी डिम्पल यादव ने योगी आदित्यनाथ के कपड़ो पर कसा तंज
संवाददाता अनंत त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के पहले सपा की पूर्व सांसद व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में उतर गई हैं। कौशांबी के सिराथू सीट पर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहीं पल्लवी पटेल का समर्थन करने पहुंची डिंपल ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पहनावे पर तंज कसते हुए कहा कि वह लोहे में लगे जंग के रंग के कपड़े पहनते हैं।
यूपी चुनाव में पहली बार किसी सार्वजनिक रैली को संबोधित करने सिराथू पहुंची डिंपल यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए जनता से पूछा कि लोहे में जो जंग लगता है, उसका रंग कैसा होता है? इस सवाल का उन्होंने खुद जवाब दिया कि इंजन तो लोहे का होता है लेकिन लोहे पर जोर रंग लगता है उसी रंग का कपड़ा हमारे मुख्यमंत्री पहनते हैं।
डिंपल ने अपने संबोधन में कहा कि जंग के रंग वाले इंजन को हटाना जरूरी है। जंग वाले इंजन को हटाने के लिए यह चुनाव तो जनता लड़ रही है। यूपी में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी वाले सपा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हैं लेकिन इनके मंत्री पर कौन-कौन से मुकदमे लगे हैं?
उन्होंने का जिक्र कर कहा कि आपने ऐसा सीएम और डिप्टी सीएम देखा है जो खुद अपने ही मुकदमे हटाया हो। डिंपल ने हाथरस और उन्नाव के रेप कांड की घटना का जिक्र कर कहा कि महिला सुरक्षा के मामले में अखिलेश यादव की सरकार योगी सरकार से बेहतर थी। उन्होंने कहा कि जो लोग दूसरों पर आरोप लगाते हैं, वह पहले अपने गिरेबान में झांके।
डिंपल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सिराथू की जनता ने अपने बेटे को तो देख लिया अब बहू को मौका देने वाली है। इसके साथ उन्होंने कहा कि पल्लवी पटेल जी जमीन से जुड़ी हैं, आप के सम्मान के लिए जमीन पर तो बैठ जाएंगी लेकिन कभी स्टूल पर नहीं बैठेंगी।