जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में जी-20 पर युवाओं ने रखे विचार, युवा संवाद कार्यक्रम में सनाया रही प्रथम।

Girish Saini Reports

जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में जी-20 पर युवाओं ने रखे विचार, युवा संवाद कार्यक्रम में सनाया रही प्रथम।

रोहतक। उपायुक्त डॉ. यशपाल के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र रोहतक द्वारा एमडीयू के विधि संकाय विभाग के विशेष सहयोग से एक दिवसीय जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 300 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। युवाओं को पक्ष व विपक्ष में एक टीम के रूप में विचार रखने के लिए संसद के प्रारूप के ऊपर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। युवा संवाद से पहले जी-20 पर डॉ. प्रदीप लाकड़ा ने विस्तृत व्याख्यान दिया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को देश निर्माण में शामिल करते हुए उनके विचारों को समझने व प्रभावी रूप से लागू करने का यह एक बेहतरीन मंच है। कार्यक्रम में डॉ. अनसूईया यादव, डॉ. सत्यपाल व डॉ. सुरेंद्र दहिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। युवा संवाद कार्यक्रम में प्रथम स्थान सनाया, द्वितीय स्थान प्रवीण कुमार व तृतीय स्थान साहिल शर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में तीन विजेता प्रतिभागियों व सात सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। एनएसएस राष्ट्रपति अवार्ड से पुरस्कृत हरीश ने युवाओं को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज विषय पर व्याख्यान दिया। मंच संचालन छवि व नैंसी ने किया।कार्यक्रम आयोजन में रिटायर्ड सूबेदार मेजर जयशंकर, कार्यालय सहायक प्रवीन, समाज सेविका मिथिलेश व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों रोहित, राहुल, विजय, सोनिया, मंजू, तेजेंद्र, देवेंद्र, ममता, निक्कू व राकेश इत्यादि का विशेष योगदान रहा।