जीजेयू में स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शतरंज सीमा और बैडमिंटन में भूमिका बनी विजेता।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के महाराणा प्रताप स्टेडियम व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केमिकल सोसायटी की ओर से स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इस स्पोर्ट्स मीट में स्कॉलर्स, टीचर्स एवं नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए क्रिकेट, रिले रेस, शतरंज, बैडमिंटन व वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने अपने संदेश में कहा कि खेल बहुत कुछ सिखाते हैं। बात विजय और पराजय की नहीं होती। हारने वाले भी खामियों को दूर कर अगली बार जीत के लिए मैदान में उतरते हैं। हर किसी को खेलों में भाग लेना चाहिए। विभागाध्यक्ष प्रो. सोनिका ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सामंजस्य स्थापित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। कई चीजे हम खेल-खेल में सीख जाते हैं। स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ तन का होना बहुत जरूरी है और यह सब खेलों से ही संभव होता है। इस मौके पर प्रो. जे.बी. दहिया, प्रो. डी. कुमार, प्रो. सतबीर मोर, प्रो. सी.पी. कौशिक, प्रो. जयदेवी, केमिकल सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. ज्योति कटारिया, डॉ. कश्मीरी लाल आदि टीचिंग एवं नान टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा। बॉक्स- ये रहे परिणामः क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल में विपिन और हिमांशु की टीम के बीच मुकाबला हुआ। हिमांशु की टीम ने पहले खेलते हुए लोकेश की नाबाद 60 रनों की पारी के बलबूते 8 ओवर्स में चार विकेट खोकर 86 रन बनाए। नवीन और विपिन की की पारी ने बिना किसी नुकसान के एक ओवर शेष रहते ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। नवीन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। शतरंज प्रतियोगिता में शिक्षक सीमा ने सुषमा को हराया। वहीं, बीएससी द्वितीय वर्ष के छतरपाल की ने एमएससी के नितिन को हराया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में भूमिका ने महक को हराया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुनीष की टीम प्रथम रही। अंजु ने लम्बी छलांग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शिक्षक सुषमा प्रथम रही। 100 मीटर विद्यार्थियों की दौड़ में अंजू प्रथम, सरिता द्वितीय एवं सुदेश तृतीय रही। थ्री लैग प्रतियोगिता में अंजली व अंजु की टीम प्रथम, रिया व मुखिया की टीम द्वितीय एवं प्रीति व पूनम की टीम तृतीय स्थान पर रही।