डॉ. आंबेडकर के जन्मदिन पर विस्तार व्याख्यान आयोजित।

Girish Saini Reports

डॉ. आंबेडकर के जन्मदिन पर विस्तार व्याख्यान आयोजित।

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में वीरवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का 132 वां जन्मदिन समानता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एससी/बीसी सेल की ओर से विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज गुरुग्राम के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. भूप सिंह गौड़ ने -इंक्रीजिंग रेलेवंस ऑफ थॉट्स ऑफ डॉ. बी आर आंबेडकर इन ग्लोबलाइज्ड वर्ल्ड विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर एक महान विभूति थे, जिन्होंने समाज के पीड़ित व शोषित वर्ग के उत्थान के लिए संघर्ष किया। उन्हीं के प्रयासों के फलस्वरूप भारत को एक सशक्त संविधान मिला, जिससे समाज के हर वर्ग को भागीदारी, अधिकार और उचित सम्मान मिलना संभव हो पाया। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने कहा कि डॉ. आंबेडकर संघर्ष व प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उनका जीवन हम सभी को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है। इस कार्यक्रम का आयोजन व संचालन एससी/बीसी छात्र कल्याण सैल की इंचार्ज नीलम द्वारा किया गया। इस मौके पर चंद्रप्रभा, सुमन सहित अन्य प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।