दिव्यांगता एवं मानवाधिकार सप्ताह के तहत परिसंवाद कार्यक्रम आईएचटीएम कांफ्रेंस हॉल में।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे दिव्यांगता एवं मानवाधिकार सप्ताह के तहत 9 दिसंबर को परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभागाध्यक्ष तथा इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ. नीरू राठी ने बताया कि 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे से आईएचटीएम कांफ्रेंस हॉल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिसंवाद कार्यक्रम में बतौर वक्ता प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रो. एस.पी. मल्होत्रा, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. युक्ति शर्मा तथा पंजाबी विवि, पटियाला की प्रो. किरणदीप कौर शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे। इस कार्यक्रम के सह-संयोजक प्रो. जितेंद्र कुमार, आयोजन सचिव डॉ. माधुरी हुड्डा व डॉ. वनिता रोज तथा संयुक्त सचिव डॉ. उमेंद्र मलिक हैं। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम छात्र कल्याण कार्यालय, सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज तथा हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।