फैकल्टी कैफेटेरिया की आधारशिला रखी

Girish Saini Reports

फैकल्टी कैफेटेरिया की आधारशिला रखी

रोहतक। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय में फैकल्टी कैफेटेरिया तथा फैकल्टी हाउस में रेनोवेटड किचन सुविधा की आधारशिला रखी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एमडीयू के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ये विकास परियोजनाएं एमडीयू की विकास यात्रा में अहम मील का पत्थर होंगी। एमडीयू डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा डीन सीडीसी प्रो. ए. एस. मान की उपस्थिति में ये शिलान्यास किया गया। कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया ने इन दोनों नए प्रोजेक्ट्स बारे विस्तृत ब्रीफिंग दी। उन्होंने बताया कि फैकल्टी कैफेटेरिया विशेष रूप से विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए निर्मित किया जा रहा है। वहीं, रेनोवेटड किचन फैसिलिटी से फैकल्टी हाउस में कुकिंग का कार्य बेहतरीन ढंग से होगा। इस मौके पर लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक, निदेशक, सीडीओई प्रो नसीब सिंह गिल, निदेशक एफडीसी प्रो. संदीप मलिक, निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया, डीन सोशल साइंसेज प्रो. केएस चौहान, डीन ह्यूमैनिटी एंड आर्टस प्रो. विमल, डीन फार्मास्यूटिकल साइंसेज प्रो. संजू नंदा, डीन विधि संकाय प्रो. कविता ढुल, डीन एजुकेशन प्रो. आरपी गर्ग, प्रो. कुलताज सिंह, प्रो. दिव्या मल्हान, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, कंसलटेंट बलजीत सिंह, अभियांत्रिकी शाखा कर्मी, प्राध्यापक एवं गैर शिक्षक कर्मी मौजूद रहे।