स्लोवाक एकेडमी ऑफ साइंसेज के साथ शैक्षणिक और शोध सहभागिता करेगी एमडीयू।

Girish Saini Reports

स्लोवाक एकेडमी ऑफ साइंसेज के साथ शैक्षणिक और शोध सहभागिता करेगी एमडीयू।

रोहतक। स्लोवाक एकेडमी ऑफ साइंसेज (स्लोवाकिया) तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय भविष्य में शैक्षणिक और शोध सहभागिता करेंगे। एमडीयू से वैज्ञानिक सहयोग के विशेष क्षेत्र चिन्हित करने के उद्देश्य से स्लोवाक एकेडमी ऑफ साइंसेज का एक प्रतिनिधिमंडल एमडीयू में पहुंचा। कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने स्लोवाक एकेडमी के प्रतिनिधिमंडल के साथ इंटरेक्ट कर एमडीयू की विशेषता साझा की। कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू की लाइफ साइंसेज और फार्मास्युटिकल्स साइंस में विशेष उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि स्लोवाक एकेडमी के साथ संयुक्त कार्यक्रम और शोध सहभागिता से शैक्षणिक प्रगति यात्रा की नई मंजिल तय होगी। स्लोवाक एकेडमी के स्टानीस्लाव कोजमोन, जारोस्लाव कैट्रलिक तथा पीटर बैरथ ने स्लोवाक अकेडमी के शोध विशिष्टता क्षेत्र की चर्चा की। इस इंटरैक्टिव सत्र का समन्वयन एमडीयू के निदेशक शोध प्रो. अनिल कुमार छिल्लर ने किया। इस बैठक में डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. सुरेंद्र कुमार, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. एएस मान, डीन लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़, डीन फिजिकल साइंस प्रो. एससी मलिक, डीन फार्मास्यूटिकल साइंस प्रो. संजू नंदा, डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो. युद्धवीर सिंह, निदेशक आइक्यूएसी प्रो. बी नरसिम्हन, इन फैकल्टी के विभागाध्यक्ष और शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए। स्लोवाक एकेडमी के प्रतिनिधि मंडल ने बैठक के बाद एमडीयू के विज्ञान विषयक विभागों की विजिट कर उपलब्ध सुविधाओं और शोध कार्यों का ब्यौरा लिया।